लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी दर्ज की गई है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच यूपी में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 80 नए मरीज मिले हैं। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 392 हो गई है। इस बीच योगी सरकार ने यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 के तहत राज्यपाल ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है। यह घोषणा 31 मार्च तक लागू रहेगी। इससे पहले मार्च, 2019 में प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया गया था। जानकारी के मुताबिक सरकार एक दो दिन में इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर देगी।
आपको बता दें कि कोरोना प्रभावित राज्य घोषित होने के बाद जो नई गाइडलाइन जारी होगी उसका सभी को सख्ती से पालन करना होगा। गाइडलाइन्स का पालन न करने की स्थिति में व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई या फिर जुर्माना भी देना पड़ सकता है। बता दें 25 दिसंबर से ही प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें– देश के 21 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन वैरिएंट, कुल मामले 780 के पार
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 46 जिलों में फिर से कोरोना फैल चुका है, जबकि 29 जिलों में कोई सक्रिय केस नहीं हैं। उन्होंने बताया कि कि राज्य में अब तक 9 करोड़ 23 लाख 44 हजार 421 सैंपल की जांच हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 93 हजार 896 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 80 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।