लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद पार्टी छोड़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसमें अब औरैया जिले की बिधूना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के एमएलए विनय शाक्य का भी नाम जुड़ गया है। विनय शाक्य ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य दलितों की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं। मैं उनके साथ हूं।
बता दें कि इससे पहले आज सुबह उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद के भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद मुकेश वर्मा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं। वह जो भी फैसला लेंगे, हम उनका साथ देंगे। बता दें कि इससे पहले विधायक विनय शाक्य भी लापता हो गए थे। इसके बाद उनकी बेटी ने दावा किया था है कि उनके पिता का अपहरण किया गया है।
इसे भी पढ़ें– भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने दिया इस्तीफा, शिकोहाबाद से हैं विधायक
हालांकि पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि विधायक का अपहरण नहीं हुआ है। इसके बाद विनय शाक्य ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा था कि उनके अपहरण की बात गलत है। वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हैं और समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।