नई दिल्ली : कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में प्रत्यक्ष रैलियों और रोड शो पर लगी रोक को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने हालांकि, राजनीतिक दलों को यह छूट दी है कि अधिकतम 300 व्यक्तियों की भागीदारी या हॉल क्षमता के 50 प्रतिशत या राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा निर्धारित सीमा के तहत बंद स्थानों पर बैठकें आयोजित की जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें– सपा-रालोद ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, देखें लिस्ट
बता दें कि आठ जनवरी को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के लिए विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोडशो और इसी तरह के प्रत्यक्ष प्रचार कार्यक्रमों पर रोक लगाने का एक अभूतपूर्व कदम उठाया था। इसी रोक को अब एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।