लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उतरेटिया-ट्रांसपोर्टनगर-आलमनगर और आलमनगर स्टेशन से ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन तक नौ किलोमीटर के इस रेल खंड के बीच लाइन दोहरीकरण का काम होना है। इससे लखनऊ-शाहजहांपुर, बालामऊ समेत 22 ट्रेनें विभिन्न तारीखों में रद्द रहेंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि अस्थाई तौर पर 23 जनवरी 2022 तक अलग-अलग तारीखों में ट्रेनें निरस्त की गई है। इससे यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए खेद जताया है।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल–
- पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 18 व 19 को
-
हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा 15 से 22 तक
-
कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता 19 से 24 तक
-
गंगासतलुज एक्सप्रेस 17 से 22 तक
-
त्रिवेणी एक्स्प्रेस 19 से 24 तक
-
शाहजहांपुर-लखनऊ-शाहजहांपुर 18 से 23 तक
-
लखनऊ जं.-बालामऊ-लखनऊ जं 18 से 23 तक
-
वीरांगनालक्ष्मीबाई (झांसी)- लखनऊ जक्शन इंटरसिटी 18 से 23 तक
-
सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल बालामऊ जंक्शन 18 से 23 तक
-
कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी मेल एक्सप्रेस 18 से 23 तक
-
लखनऊ जं-कासगंज एक्सप्रेस 18 से 23 तक