लखनऊ: पुलिस सेवा से वीआरएस लेने वाले कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण आज भाजपा में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री यूपी के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने असीम अरुण को सदस्यता दिलाई। असीम अरुण के कन्नौज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।
असीम अरुण ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आज मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। मैं आज बहुत खुश हूं कि भाजपा ने मुझे लोकसेवा का अवसर दिया है। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ पुलिस सेवा में काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी सोच है और देश सेवा और नेतृत्व विकास करने का काम बीजेपी करती है। मैं आभारी हूं कि बीजेपी ने मुझे अवसर दिया। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि बेहतर काम कर सकूं। पुलिस अधिकारियों के लिए इससे अच्छा शासन पहले कभी नहीं रहा। इस शासन में हमेशा कानून के अनुसार काम करने के लिए ही कहा जाता रहा। एटीएस में रहते हुए आतंकियों पर कार्रवाई के लिए वीरता पुरस्कार भी राष्ट्रपति ने दिया था।
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अपने जीवन मे परिश्रम करने वाले अधिकारी बनकर समाज की सेवा करने वाले असीम अरुण आज दल से जुड़ रहे हैं। असीम के पिता डीजीपी रहते हुए समाज की सेवा की। आज उसी रास्ते पर असीम अरुण भी राजनीति शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि भाजपा समाज सेवा करती है। दलित के हित में काम करती है कांग्रेस के शासन में गरीबों का शोषण होता था। आज गरीब खुशहाल हैं कई योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।