लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बहुत ही कम समय बचा हुआ है। सभी सियासी पार्टियां यूपी में अपने उम्मीदवार उतारकर ताल ठोकने में लग गई हैं। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (मजलिस) भी एक-एक कर अपने प्रत्याशियों को यूपी चुनाव में उतार रही है। 3 सूची के बाद मजलिस पार्टी ने गुरुवार को अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 3 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए AIMIM के उम्मीदवारों की चौथी सूची।
#PatangKaNishaan #SurakshaAurSamman #UPElections2022 pic.twitter.com/0cBOcKVCS5— AIMIM (@aimim_national) January 21, 2022
इसे भी पढ़ें– भाजपा ने जारी किया 85 प्रत्याशियों का नाम, देखें लिस्ट
यूपी के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी कुल 100 टिकटों पर अपनी दावेदारी ठोकने की कवायद में हैं। वहीं अब तक पार्टी ने कुल मिलाकर 27 उम्मीदवार उतार दिए हैं। इसमें ज्यादातर चेहरे मुस्लिम समुदाय से आने वाले हैं। हालांकि पार्टी ने कुछ गैर मुस्लिम उम्मीदवारों पर भी दांव चला है।