लखनऊ: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शनिवार को चुनाव आयोग ने ढिलाई बरतने के मामले में हुई शिकायतों पर स्वत संज्ञान लिया। चुनाव आयोग ने तीन जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी और दो जिलों के पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।
चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएम मानवेंद्र सिंह को हटा दिया है। उनकी जगह शिवाकांत द्विवेदी अब बरेली के नए जिलाधिकारी होंगे। मानवेंद्र सिंह एसीओ नोएडा बनाए गए हैं। वहीं फिरोजाबाद से चंद्र विजय सिंह हटाए गए हैं, उन्हें मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी बनाया गया है। उनके स्थान पर सूर्यपाल गंगवार फिरोजाबाद के नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। सूर्यपाल गंगवार एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम थे। कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी. को भी हटा दिया है, उनकी जगह पर नेहा शर्मा को कानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि सूर्यपाल गंगवार को फिरोजाबाद, शिवाकांत द्विवेदी को बरेली और कानपुर नगर में नेहा शर्मा को नया डीएम बनाया गया है। इसी तरह, विशेष सुरक्षा बल के एसपी आशीष तिवारी को फिरोजाबाद और एसटीएफ में एसपी हेमराज मीणा को कौशांबी का एसपी बनाया गया है। चुनाव आयोग ने अधिकारियों को हटाने से पहले किसी को भनक तक नहीं लगने दी। आयोग ने शनिवार को सीधी कार्रवाई करते हुए तीनों जिले के डीएम और दो एसपी को हटाने और नये अधिकारियों की तैनाती कर तत्काल कार्यभार संभालने का फरमान जारी कर दिया। इससे प्रदेश के अधिकारी सकते में हैं।