बांदा : माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे ने उनसे जेल में मुलाकात की है। तकरीबन 3 घंटे की मुलाकात के बाद जब उनके बेटे उमर अंसारी बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि जेल में ही उनके पिता की हत्या हो सकती है। उमर अंसारी ने जेल में बंद पिता मुख्तार अंसारी से रविवार को मुलाकात की। उमर अंसारी ने बताया कि उनके पिता को ठंड लग गई है। बता दें कि शनिवार को मुख्तार अंसारी का नाम लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर तंज कसा था। उमर ने यह भी कहा कि अब्बा मुख्तार अंसारी जेल से ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वह बांदा जेल में रहते हुए ही चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर उतरेंगे।
उमर ने अपने पिता से करीब तीन घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान पिता और पुत्र के बीच विस्तार से बातचीत हुई। उमर ने बताया कि उनके काफी ठंड लगी हुई है और वे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। साथ ही उमर का कहना था कि डीएम, एसपी और एसओजी प्रभारी अब्बा मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी जेल के अंदर ही उनकी हत्या हो सकती है।
उमर का यह भी कहना था कि जब एसओजी प्रभाली पिस्टल के साथ जेल के अंदर जाएंगे तो कोई उन्हें नहीं रोकेगा। साथ ही उनकी तलाशी भी नहीं होगी और फिर अंदर ही अब्बा को मार दिया जाएगा। उमर का कहना है कि अब्बा मुख्तार अंसारी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के फाइली ब्रजेश सिंह के मामले में चश्मदीद गवाह हैं। यही कारण है कि उनको मारने की साजिश रची जा रही है।
इसे भी पढ़ें– सपा ने की टीवी चैनलों के ओपीनियन पोल पर रोक लगाने की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र
मुख्तार अंसारी के बेटे ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उमर अंसारी ने कहा कि जेल प्रशासन उनके अब्बा की ठीक से इलाज नहीं करवा रहा है, जिससे उनकी तबीयत काफी नासाज है। उन्हें कोरोना हुआ था फिर भी उनका सही तरीके से इलाज नहीं करवाया गया। इसके अलावा उन्हें चेस्ट इंफेक्शन भी है। इसके बावजूद उनके इलाज में लापरवाही बरती जा रही है।