बाराबंकी: जिले के चौका घाट क्रॉसिंग के पास एक बस पलटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इस हादसे में बस में सवार यात्री दब गए। यह हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है। पुलिस के मुताबिक, रोडवेज बस में कुल 24 यात्री थे, जिनमें से 18 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कई और यात्रियों की हालत नाजुक है।
#barabankipolice के थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत गोण्डा-लखनऊ हाइवे के घाघरा पुल पर हुई सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी की बाइट-#UPPolice pic.twitter.com/OsxNgnqF1v
— Barabanki Police (@Barabankipolice) January 24, 2022
यह बस हादसा तेज रफ्तार में दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चलते हुआ है। हादसे की शिकार बस गोंडा डिपो की है, जो कि बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रही थी। इस बीच बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के चौका घाट क्रॉसिंग के पास हादसे का शिकार हो गयी।
इसे भी पढ़ें– सपा ने की टीवी चैनलों के ओपीनियन पोल पर रोक लगाने की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र
वहीं, इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गया। इस वक्त राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने कई घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया है, जिसमें से कुछ की हालत नाजुक है।