लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे ‘आम आदमी का गारंटी पत्र’ नाम दिया है। अपने इस गारंटी पत्र में पार्टी ने हर महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुराने बिल माफ, बजट का 25 फीसदी शिक्षा पर खर्च, प्रतिमाह 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, हर साल 10 लाख नौकरी, गन्ना व अनाज भुगतान 24 घंटे के अंदर, किसानों को मुफ्त बिजली और किसानों के पुराने कर्ज माफ जैसे वादे किए हैं।

आप के उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र कोई जुमला, दिखावा नहीं होता। आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र गारंटी पत्र होता है। जो वादे करेंगे वो धरती पर करके दिखाएंगे। ये हमारा यूपी की जनता के साथ एग्रीमेंट है। सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, सारे पुराने बिल माफ किये जाएंगे और 24 घंटे बिजली दी जाएगी। सरकार बनने के बाद 10 लाख नौकरियां हर साल देंगे। बेरोजगारों को हर माह 5 हजार रुपये देंगे जब तक उसकी नौकरी नहीं लग जाती है।

इसे भी पढ़ेंसपा ने जारी की 56 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, दारा सिंह चौहान को घोसी से दिया टिकट

”आप का गारंटी कार्ड ” नामक 17 पन्नों के इस मेनिफेस्टो में दिल्ली की तर्ज पर कई बड़े वादे किये गए है। इस घोषणापत्र के मुख्य वादे-

मुख्य वादे:

  • 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी
  • किसानो को भी मुफ्त बिजली व पुराने बिल माफ़ किये जाएंगे
  • बजट का 25% हिस्सा शिक्षा पर खर्च होगा
  • सरकारी स्कूलों की स्थितियों को सुधारा जाएगा और प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा
  • हर साल 10 लाख नौकरियां
  • हर महिला को 1000 रुपए प्रति माह
  • गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान सरकार बनने के 24 घंटे भीतर किया जाएगा
  • अनाज उपज का भुगतान 24 घंटे के भीतर किया जाएगा
  • किसानों के खिलाफ फर्जी मुक़दमे वापस होंगे
  • लॉकडाउन के दौरान वसूले गए बिजली के बिल का पैसा वापस या अगले बिल में एडजस्ट किया जायेगा
  • उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में 80% आरक्षण मिलेगा
  • एक महीने के भीतर 97000 शिक्षकों की भर्ती, बिना आवेदन शुल्क
  • बीएड, बीटीसी की वर्त्तमान फीस आधी की जाएगी
  • प्राइवेट शिक्षकों को न्यूनतम 25000 मानदेय
  • पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी
  • सभी की दवाई, जांच, ऑपरेशन मुफ्त
  • माताओं-बहनों की सुरक्षा लिए सीसीटीवी का जाल मोहल्लों तक बिछाया जाएगा
  • वकीलों को 10 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस
  • कोरोना ड्यूटी में शहीद हुए लोगों को 1 करोड़ रुपए
  • मोहल्ला व गांव में क्लिनिक खोले जाएंगे

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *