लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण का चुनाव 2 दिन बाद होना है। चुनाव के आखिरी समय में सभी पार्टियां बेहद तेजी के साथ क्रमवार तरीके से अपने प्रत्याशियों का चयन कर सूची जारी कर रही हैं। मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपनी बारवीं सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 9 और उम्मीदवारों की घोषणा की है।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद उल मुस्लिमीन ने मंगलवार को जारी की बारवीं सूची में बहराइच जिले की बहराइच विधानसभा से रशीद जमील, पयागपुर विधानसभा से रईस रहमानी, कैसरगंज से मोहम्मद बिलाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है। मजलिस पार्टी ने सुलतानपुर की इसौली विधानसभा सीट से मोहम्मद मजहर हुसैन, कादीपुर से पुष्पांजलि को टिकट दिया है। पार्टी ने आजमगढ़ की आजमगढ़ विधानसभा सीट से कमर कमाल और दीदारगंज विधानसभा से मोहम्मद जावेद को टिकट दिया है। इस सूची में गाजीपुर जिले की गाजीपुर विधानसभा पर डॉक्टर आदिल और कौशांबी की हॉट विधानसभा सिराथू पर शेर मोहम्मद को प्रत्याशी घोषित किया है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *