वाराणसी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाने का स्लोगन देकर बहुमत से सत्ता में लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने बुलडोजर बाबा का नया नाम दे दिया है। शपथ ग्रहण से पहले अब यह नाम और बुलडोजर बाबा का क्रेज युवाओं के बीच खुलकर नज़र आ रहा है। सीएम योगी को लेकर उत्साह इस कदर है कि वाराणसी में कई युवाओं ने अपने हाथों पर बुलडोज़र का टैटू गुदवा लिया है।
अस्सी क्षेत्र में टैटू बनाने वाले के यहां पिछले दो-तीन दिन से ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। युवाओं के बीच सर्वाधिक मांग बुलडोजर बाबा वाले टैटू की है। टैटू आर्टिस्ट सुमित ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत आने के बाद से लोग बुलडोज़र का टैटू और बुलडोज़र बाबा का नाम गुदवा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें– फिर हुई लखीमपुर जैसी घटना, विधायक ने भाजपा के जुलूस में 24 लोगों को रौंदा
भाजपा समर्थक सुनील कुमार ने कहा- ‘जब से हमारे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं, तबसे लगातार माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए बुलडोज़र चलवा रहे हैं। साथ ही हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो गई है। उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने की खुशी में अब मैंने अपने हाथ पर बुलडोजर और बुलडोजर बाबा के नाम का टैटू बनवा लिया है।’ सुनील ने कहा कि पूरे देश में बुलडोजर बाबा छाये हुए हें।