लखनऊ: यूपी में होली को लेकर भी तरह की तैयारियां तेज हो गई हैं। इन सबके बीच खुशी की खबर यह है कि होली पर पर्याप्त बिजली मिलती रहेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने निर्देश दे दिए हैं। कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि होली पर प्रदेश भर में कहीं भी बिजली की आपूर्ति ठप न हो। सभी क्षेत्रों को तय शेड्यूल के अनुसार निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष देवराज ने कहा कि अब गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में इस मौसम में भी प्रदेश वासियों को अधिक से अधिक समय बिजली मिले, इस बात पर अधिकारियों को ध्यान रखऩा होगा। उन्होंने राजस्व वसूली बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ता को जितने की बिजली दी जाए उतना ही राजस्व वसूलें।
इसे भी पढ़ें– होली को लेकर डीजीपी ने जारी किए निर्देश, पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
उन्होंने प्रदेश के बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन नियमानुसार काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा कि कनेक्शन काटने में इस बात का ध्यान रखा जाए कि जिनका एक या दो माह का ही बिल बकाया है उनका कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ता को फोन पर इसी जानकारी दे दी जाए।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।