लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होली पर सुरक्षा- व्यवस्था को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। डीजीपी मुख्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को विशेष परिस्थितियों में अवकाश अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
वहीं, अगर पुलिसकर्मियों की छुट्टी की बात करें तो होली की सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद की गई है। डीजीपी मुकुल गोयल के निर्देश पर होली में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 मार्च से 20 मार्च तक सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में उज्ज्वला योजना के तहत होली पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर, 1.65 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
आदेश में कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में अवकाश जिला, रेंज व जोन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बाद ही स्वीकृत होगा। इस बार होली के साथ शब-ए-बारात की भी सुरक्षा-व्यवस्था की दोहरी चुनौती है। यही वजह है कि छुट्टी रद की गई है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।