लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में जाने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राजभर ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। वहीं अब ओमप्रकाश राजभर ने इस पर सफाई दी है।
ये खबर निराधार है, न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं किसी से मिला। हम स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में लग हुए हैं और समाजवादी पार्टी गठबंधन के जो हमारे प्रत्याशी हैं उनको जिताने के लिए हम काम कर रहे हैं: गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने की खबर पर SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर pic.twitter.com/ndnkGHuus8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2022
राजभर ने बीजेपी के साथ जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि अमित शाह से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है। यही नहीं उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात की तस्वीरें पुरानी हो सकती हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि न चर्चा है न मुलाकात है, सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैली है। अभी तो सोशल मीडिया पर मैंने देखा कि 21 तारीख को शपथ ग्रहण है। फिर देखा कि 25 को है। हमारा तो खुद ही 28 तारीख को संयुक्त कार्यक्रम गाजीपुर जहूराबाद में है।