लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विधायकों का नेता चुनने लिए होने वाली समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक टाल दी गई है। अब यह बैठक 21 मार्च के बजाय 26 मार्च को होगी। इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे।

सपा ने विधान परिषद प्रत्याशियों के नामांकन के चलते विधायक दल की बैठक की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। पार्टी की इस बैठक में सपा के विधायक सदन में नेता प्रतिपक्ष भी चुनेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपने चाचा व जसवंतनगर से सपा विधायक शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें– भाजपा के साथ जाने की खबरों पर खुल कर बोले ओमप्रकाश राजभर

विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 111 व गठबंधन को 125 सीट मिली हैं। वहीं, अखिलेश यादव को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे विधायकी को छोड़ कर लोक सभा में रहना पसंद कर सकते हैं। अखिलेश यादव करहल से विधायक और आज़मगढ़ से लोक सभा सांसद हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *