लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। जारी की गई सूची में सुभाष यदुवंश, अविनाश सिंह चौहान, विनीत सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, सुदामा सिंह पटेल और बृजेश सिंह प्रिशु को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले बीजेपी ने एमएलसी के 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/3vYyqTAgC8
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 21, 2022
बता दें कि यूपी में बुधवार को MLC चुनाव नामांकन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च तक प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू हुआ है। इन सीटों के लिए 9 अप्रैल को चुनाव होना है और नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे। सूबे में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं।