बीजिंग: चीन में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। चीन का Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। हादसे के वक्त Boeing 737 में कुल 133 यात्री सवार थे। चीनी मीडिया के मुताबिक हादसा दक्षिण चीन सागर में हुआ। हादसे में कितने लोगों की जान गई या कितने घायल हुए, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

चीनी मीडिया के मुताबिक MU 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद Kunming शहर के Changshui एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसे 3 बजे तक Guangdong प्रांत के Guangzhou पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया, जहां पर हादसा हुआ उस इलाके में बुरी तरह आग लग गई। ऐसे में माना जा रहा है कि हादसे में मौतों की संख्या ज्यादा होगी। बता दें कि बोइंग 737 मॉडल के विमान पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें– एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 6 प्रत्याशियों की लिस्ट

जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था। जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था। MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं। Aviation Safety Network के मुताबिक, चीन में आखिरी बार ऐसा बड़ा हादसा 2010 में हुआ था। जब Embraer E-190 क्रैश हुआ था। इसमें 96 लोग सवार थे, जिनमें से 44 की मौत हो गई थी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *