मऊ: मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता डॉ अलका राय और उनके भाई एसएन राय को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह बाराबंकी पुलिस शेषनाथ राय और डॉ अलका राय को अपने साथ ले गई। आपको बता दें कि पंजाब के रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराने का पूरा मामला है। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मुख़्तार अंसारी समेत सभी 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है।

इसी मामले में बाराबंकी पुलिस डॉ अलका राय और उनके भाई एसएन राय को गिरफ्तार कर बाराबंकी के लिए रवाना हुई। डॉक्टर अलका राय और उनके भाई पर मुख़्तार अंसारी को एंबुलेंस से सहायता मुहैया कराया जाने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में डॉ अलका राय करीब 8 महीनों से जेल में बंद थी और जेल से छूटने के बाद अब दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ेंलखनऊ कोर्ट में मुख्तार की सुनवाई पूरी

बता दें कि एंबुलेंस प्रकरण में मऊ जिले की महिला डॉक्टर अलका राय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी 8 महीने जेल काटकर जमानत पर आई डॉ अलका राय और उनके भाई एसएन राय बाहर आए थे। ऐसे में अब गैंगस्टर के मामले में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मुख्तार अंसारी, डॉक्टर अलका राय सहित 12 लोग अभियुक्त बनाए गए हैं। बता दें कि अलका राय बीजेपी नेता और संजीवनी अस्पताल की संचालिका हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *