सीतापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही समाजवादी पार्टी में उथल-पुथल और पार्टी में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली। मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान की मदद समाजवादी पार्टी नहीं कर रही है। यह एक दुर्भाग्य है। समाजवादी पार्टी को मदद करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि आजम आज विधानसभा में सबसे सीनियर नेता और सपा के फाउंडर मेंबर हैं।
शिवपाल ने आगे कहा कि आजम खान लोकसभा के भी सदस्य हैं। ऐसे में नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की अगुवाई में आजम खान का मामला रखना चाहिए था। उन्होंने कि अगर मुलायम सिंह यादव लोकसभा में सभी सदस्यों को लेकर धरने पर बैठ जाते तो प्रधानमंत्री जरूर संज्ञान लेते। क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मुलायम सिंह यादव का बहुत सम्मान करते हैं। यहां से जाने के बाद हम नेता जी से मुलाकात करेंगे और आजम खान की बात को रखेंगे। आजम खान से मुलाकात करने के बाद शिवपाल ने कहा कि यहां जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी आजम खान की बात रखेंगे। संत हृदय अगर हैं तो इस पर तो इस पर जरूर विचार करेंगे। सभी बातों को हम मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।
इसे भी पढ़ें– अखिलेश पर बरसे शिवपाल, कहा- दिक्कत है तो पार्टी से निकाल दें
बता दें कि रामपुर से विधायक और सपा के कद्दावर मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले मोहम्मद आजम खान पिछले दो सालों से सीतापुर की जेल में बंद हैं। आजम खान पर करीब 80 मुकदमे दर्ज हुए थे। पिछले दो सालों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव महज एक बार ही आजम खान से मिलने जेल गए हैं, जिसके चलते आजम समर्थक सपा से नाराज हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।