पेरिस : फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने जीत दर्ज की है। मैक्रों लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन को हराया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में 58.2 प्रतिशत वोट हासिल किए और दूसरी बार जीत हासिल की। फ्रांस 24 ने इप्सोस पोलिंग इंस्टीट्यूट के एक अनुमान का हवाला देते हुए बताया कि मरीन ले पेन ने इस चुनाव में 41.8 प्रतिशत वोट हासिल किए।
बता दें कि रविवार को मतदान पूर्ण होने के बाद विभिन्न मतदान एजेंसी ने भी मैक्रों की जीत का अनुमान जताया था। 44 वर्षीय मैक्रों पिछले 20 साल में लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल करने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों की जीत के बाद दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर मैक्रों को अंग्रेजी और फ्रेंच में बधाई दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी मैक्रों को बधाई दी है।
इसे भी पढ़ें– स्कूलों में मास्क की अनिवार्यता को लेकर योगी सरकार ने दिए निर्देश, शासनादेश जारी
इस बीच, दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। पेन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में उनका अभूतपूर्व प्रदर्शन ‘अपने आप में एक शानदार जीत’ को दर्शाता है। पांच साल पहले भी मैक्रों ने ली पेन को करारी मात देकर 39 वर्ष की उम्र में फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल किया था।