लखनऊ: यूपी में तपती जलती गर्मी का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक 19 मई से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आंधी- बारिश का सिलसिला शुरु हो जायेगा। बारिश का यह दौर 23 मई तक चलता रहेगा। इसकी शुरुआत पूर्वी यूपी के जिलों से होगी। वहीं अगले 24 से 48 घण्टों में पूरे प्रदेश में इसका असर दिखना शुरु हो जायेगा।

बता दें कि 19 मई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में कई जगहों पर तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गयी है। जिन जिलों के लिए अनुमान जारी किया गया है, उनमें देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और अमरोहा शामिल हैं।

इसकेे साथ ही 20 और 21 मई को पूर्वी यूपी के साथ साथ पश्चिमी यूपी के जिलों में भी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जाहिर की गयी है। 21 और 22 मई को सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं इस दिन रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भी कहीं कहीं आंधी बारिश आ सकती है।

इसे भी पढ़ें–  34 साल पुराने मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा

वहीं 23 मई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, नोएडा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर और बलिया में आंधी-बारिश का अनुमान है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *