प्रयागराज: मुख्तार अंसारी और उसके परिवार पर ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी से ईडी ने शुक्रवार को लंबी पूछताछ की। प्रयागराज स्थित ईडी के दफ्तर में दोनों को तलब किया गया था, जहां ईडी के अधिकारियों ने उनसे बैंक खातों और लेनदेन समेत कई तरह के सवाल पूछे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी सुबह 10 बजे ईडी के दफ्तर पहुंच गए थे। यहां देर शाम 4 बजे तक उनसे पूछताछ की गई। करीब 6 घंटे तक चली पूछताछ में अधिकारियों ने उनके पिता की संपत्तियों को लेकर कई सवाल पूछे। विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी ईडी अधिकारियों के कई सवालों के ठीक से जवाब नहीं दे सके, जबकि कई सवालों के जवाब में उन्हें जानकारी ना होने की बात कही।
इसे भी पढ़ें– 27 महीने बाद जेल से बाहर आए आजम खान
वहीं अगर ईडी अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के सवालों से संतुष्ट नहीं हुई होगी तो पूछताछ के लिए फिर से उन्हें दोबारा बुला सकती है। इससे पहले ईडी मुख्तार के साथ ही दोनों भाइयों सांसद अफ़ज़ाल और सिबगतुल्लाह के साथ ही विधायक भतीजे शोएब अंसारी से भी पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि ईडी ने मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। यह केस 2020 में जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जा, लखनऊ में धोखाधड़ी कर संपत्ति अर्जित करने और धोखाधड़ी कर विधायक निधि निकालने के मामलों को आधार बनाकर दर्ज किया गया था।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।