सिद्धार्थनगर: जिले में शनिवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास देर रात सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे के बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में बरात गई थी। देर रात बाराती कार्यक्रम संपन्न होने के बाद घर लौट रहे थे। वह जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास पहुंचे थे तभी पहले से सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर को बोलेरो ने टक्कर मार दी।
इसे भी पढ़ें– मैनपुरी कोर्ट में फायरिंग, महिला को लगी गोली
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में हुई तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जोगिया कोतवाली की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरीके से सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां 9 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।