लखनऊ: राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू कर रही है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को आपस में हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस से जोड़ा जा रहा है। इस चरण में राज्य सरकार जल्द ही मथुरा और आगरा के बीच हेली टैक्सी शुरू करने जा रही है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से विभिन्न शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने की मंशा के साथ शुरू हुई यह योजना जल्द ही शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस के लिए हेलीपोर्ट का निर्माण और संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। कई पर्यटन स्थलों पर हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं। मथुरा के गोर्वधन में इसे बनाया जाना है। वहीं आगरा में हेलीपोर्ट के निर्माण की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मथुरा और आगरा में हेलीपोर्ट के निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर मंगाए हैं। सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को हेलीपैड के निर्माण के अलावा संचालन और रखरखाव का काम दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें– ज्ञानवापी मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने कल तक के लिए सुरक्षित रखा फैसला
राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार 31 मई को लखनऊ के पर्यटन विभाग कार्यालय में प्री बिड का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 23 जून तक रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन किया जा सकता है। रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन के लिए वेबसाइट etender.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।