वाराणसी: बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में जिला अदालत में सोमवार को सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले में कोर्ट ने कल यानी मंगलवार तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट में जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मां श्रृंगार गौरी की रोजाना पूजा-अर्चना करने की इजाजत देने और अन्य देवी-देवताओं को संरक्षित करने की मांग की गई है।
इसे भी पढ़ें– सपा के विधायक दल की बैठक से आजम-शिवपाल ने बनाई दूरी, नहीं हुए शामिल
इस दौरान यहां सुरक्षा का सख्त बंदोबस्त दिखा, जहां सिर्फ इस मामले से जुड़े लोगों को ही कोर्ट रूम में बैठने की इजाजत मिली। वहीं चारों वादी महिलाएं सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी कोर्ट रूम में मौजूद रहीं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।