नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद पहली बार भाजपा ने बयान जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म या धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान या अपमान करने वाली किसी भी विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ऐसे लोगों और उनके विचार को बढ़ावा नहीं देती है। हालांकि, उन्होंने किसी घटना या टिप्पणी का कोई सीधा जिक्र नहीं किया।
इसे भी पढ़ें– भाजपा ने आजमगढ़ में निरहुआ को दिया टिकट, देखें बाकी प्रत्याशियों की लिस्ट
बता दें कि बीते दिनों बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी न्यूज चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादस्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद सियासी गलियारों में बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी का काफी विरोध हुआ। वहीं इस घटना के बाद कई मुस्लिम संगठन उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।