नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 5,337 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हुई है। बड़ी बात यह है कि मंगलवार के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है।

दरअसल, देश में बीते दिन कोरोना के 3714 नए मामले दर्ज हुए थे। वहीं, आज ये संख्या बढ़कर 5 हजार के पार जा पहुंची है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 28 हजार 857 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 715 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4 करोड़ 26 लाख 36 हजार 710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें–  यूपी में 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला, लखनऊ व कानपुर सहित कई जिलों के डीएम बदले

वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक वैक्सीन की 194 करोड़ 43 लाख 26 हजार 416 डोज़ दी जा चुकी हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *