सहारनपुर: जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर की सड़कों पर हुए हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में काम कर रहा है। पुलिस अब तक कुल 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं दूसरी ओर पत्थरबाजों पर NSA लगाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि जुमे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में नमाजी इक्कठे हुए थे। जुमे की नमाज अदा करने के बाद हजारों की संख्या में नमाजी सड़कों पर उतर आए और भड़काऊ नारे लगाते हुए घण्टाघर की ओर निकल पड़े।

जामा मस्जिद से निकले काफिले के साथ बीच रास्ते में खड़ी टोलियां काफिले के साथ जुड़ती चली गईं। जामा मस्जिद से लेकर घण्टाघर तक मुख्य बाजारों की सड़कों पर केवल नमाजी ही नमाजी नजर आ रहे थे। हजारों की तादात में जुटे नमाजियों ने बिना अनुमति के प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ खुरापाती युवकों ने दुकानों में लूटपाट करने की कोशिश की। इतना ही नहीं जब व्यापारियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई, जिसके बाद व्यापारी संगठनों में आक्रोश बना हुआ है, जिसके चलते आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ बाजारों में फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें–  गोरखपुर में सीएम योगी की सुरक्षा में चूक, 8 पुलिसकर्मी निलंबित

सहारनपुर के आईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह व्यापार मंडल के लोगों के साथ हंगामे वाली जगह पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों दुकानदारों से बातचीत की। उसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए आईजी ने बताया कि सहारनपुर में हालात बिलकुल सामान्य हैं और अब तक 54 उपद्रवियों को अरेस्ट कर लिया गया है। इसके अलावा अन्य फुटेज भी खंगाली जा रही हैं और फुटेज के आधार पर बवालियों की पहचान की जा रही। पहचान होने पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

दो बलवाइयों के घर पर चला बुलडोजर

इसके साथ ही शनिवार को दो बलवाइयों के घरों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गयी। इस मामले में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि 54 बलवाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी के विरुद्ध अब रासुका की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बलवाइयों के घरों पर बुलडोजर से हुई कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। एसपी सिटी राजेश कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी प्रशासनिक अमले के साथ थाना देहात कोतवाली इलाके के 62 फुटा रोड पर पंहुचे, जहां राहत कॉलोनी निवासी मुजम्मिल पुत्र अस्मत के मकान पर बुलडोजर चलाया गया।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *