लखनऊ: यूपी में जल्द ही मानसून प्रवेश करने वाला है। बिहार से सटे जिलों के रास्ते प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाला है। हालांकि इसमें भी अभी 4 से 5 दिन और लगने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 या 18 जून को प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है। बता दें कि प्रदेश में मानसून का आगमन 15 से 20 जून के बीच अमूमन हर साल होता है। इस साल भी इसकी गति सामान्य है और अनुमान है कि इन्हीं तारीखों के बीच में किसी दिन प्रदेश में मानसून का आगमन घोषित किया जा सकता है।
वहीं बिहार मौसम विभाग के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि बिहार में मानसून के आगमन के बाद कम से कम चार से पांच दिन यूपी पहुंचने में लग जाएंगे। यूपी में मानसून का आगमन बिहार से सटे जिले सोनभद्र और बलिया के रास्ते ही होता है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 17 जून को प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरु हो जाएगी। इनमें पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक के जिले शामिल हैं। ये जिले हैं– बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र।
इसे भी पढ़ें– बुलडोजर के डर से सपा विधायक ने खुद तुड़वाया अतिक्रमण
वहीं 17 जून को यदि प्रदेश में मानसून की दस्तक घोषित होती है तो धीरे-धीरे इसका दायरा पूर्वी यूपी से पश्चिमी यूपी तक बढ़ता जाएगा। यानी 20 जून के करीब लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिले मानसून की बारिश में सराबोर हो सकते हैं। लेकिन इससे पहले तपिश का सिलसिला जारी रहेगा। फिर भी तल्खी में हल्की कमी ही देखने को मिली है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान सिर्फ तीन जिलों में ही 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। दो से तीन दिनों पहले इससे ज्यादा शहरों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया था।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।