अमरोहा: नगर पालिका ने पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के आवास के आगे हुए अवैध निर्माण को तुड़वाने के संबंध में नोटिस जारी किया था। इसके बाद बुलडोजर के डर से पूर्व कैबिनेट मंत्री ने खुद ही आवास के आगे अवैध निर्माण को तुड़वा दिया।
बता दें कि गुरुवार 9 जून को नगर पालिका ने समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक महबूब अली को नोटिस जारी किया था। इसमें लिखा हुआ था कि वह सड़क और नाले की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को 3 दिन के अंदर ध्वस्त कर दें। ऐसा नहीं करने पर पालिका खुद इस अतिक्रमण को ध्वस्त कराएगी और ध्वस्तीकरण में आने वाले खर्च को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से वसूल किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने खुद ही इस अवैध निर्माण को तुड़वा दिया। तीन दिन पहले नगर पालिका ने पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली की पत्नी सकीना बेगम के नाम से नोटिस जारी किया था।
इसे भी पढ़ें– प्रयागराज हिंसा के मास्टमाइंड के घर पर चला बुलडोजर
इस मामले में अधिशासी अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को अमरोहा सदर विधायक महबूब अली की पत्नी सकीना बेगम के नाम से उनके मकान के आगे हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में नोटिस चस्पा की गई थी। इसके बाद 3 दिन का समय दिया गया था। उन्होंने रविवार शाम को खुद ही अतिक्रमण को हटवा दिया।