लखनऊ: सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ का विरोध अब यूपी भी पहुंच गया है। गुरुवार को यूपी के कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया। कुछ स्थानों पर पुलिस से झड़प भी हुई। सीएम योगी ने आंदोलित युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम योगी ने कहा कि अग्निपथ योजना आपके भविष्य को नया आयाम देगी आप किसी बहकावे में न आएं।
युवा साथियो,
'अग्निपथ योजना' आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं।
माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व @UPGovt अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।
जय हिंद
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 16, 2022
अपने ट्वीटर हैंडल पर सीएम योगी ने लिखा कि युवा साथियो, ‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी। जय हिंद….
इसे भी पढ़ें– जम्मू-कश्मीर में जमात से जुड़े 300 स्कूलों को बंद करने का आदेश, 15 दिन में होंगे सील
यूपी में अग्निपथ के विरोध में आंदोलन करीब दस जिलों तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा असर ट्रेन यात्रियों पर दिखाई दे रहा है। वाराणसी होकर जाने वाली 2 ट्रेनें एहतियात के तौर पर रोगी गई हैं। बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस छपरा स्टेशन पर और दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को भटनी स्टेशन पर रोक कर रखा गया है। उग्र प्रदर्शन को लेकर उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन तथा पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल से आरपीएफ और जीआरपी को हाई अलर्ट किया गया है।