अलीगढ़ : अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। सरकार के इस फैसले से नाराज देश के युवाओं ने बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व तेलांगाना समेत कई राज्यों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। आज सुबह से ही एक बार फिर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। कहीं ट्रेन रोकी जा रहा है तो कहीं सड़कों पर जाम लगाकर प्रदर्शनकारी अपना रोष जाहिर कर रहे हैं।
इन सबके बीच अलीगढ़ में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अलीगढ़ में युवाओं के बीच अग्निपथ को लेकर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर उपद्रवी सरकारी संपत्ति को आग के हवाले करने पर आमादा हैं। आठ बसों में आग लगाने के बाद अब उपद्रवियों ने जट्टारी चौकी को आग के हवाले कर दिया है।
टप्पल में पुलिस चौकी में आग के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की कार में आग लगा दी। वहीं दूसरी ओर टप्पल में बवाल के दौरान सीओ के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एसडीएम एडीएम ने नगर पंचायत में घुसकर जान बचाई। एडीएम की गाड़ी को भी भीड़ ने निशाना बनाया। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों की ओर से फायरिंग भी हुई है।