लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कल यानी 18 जून को 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। इसके लिए ताजा अपडेट यानी रिजल्ट के तारीख की घोषणा आज जारी कर दी गई है। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही upresults.nic.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। बता दें कि हाईस्कूल का परिणाम दोपहर 2 बजे व इंटरमीडिएट का परिणाम शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा।
बता दें कि यूपी बोर्ड की सत्र 2021-22 की परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में सम्पन्न हुई थी। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 47,75,749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।