कानपुर : जुमे की नमाज के बाद शहर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हाशमी के करीबी बाबा बिरयानी की सभी दुकानों से FDA ने लिए फूड सैंपल लिया है। FDA द्वारा लिए गए सभी सैंपल जांच रिपोर्ट में फेल हो गए हैं। सैंपल फेल होने के बाद बाबा बिरयानी (मुख्तार बाबा) की 6 दुकानों को सील कर दिया गया है। बाबा बिरयानी के खिलाफ यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर हुई है।
गौरतलब है कि कानपुर के मशहूर प्रतिष्ठान बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को कानपुर हिंसा में संलिप्त होने के आरोप में एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। बाबा बिरयानी को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने कानपुर हिंसा की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी जफर हाशमी को गिरफ्तार किया था। बाबा बिरयानी को जफर हाशमी का करीबी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें– अयोध्या में मिले 18 हैंड ग्रेनेड, सेना ने किया नष्ट
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाबा बिरयानी के प्रतिष्ठानों में परोसा जाने वाला खाना जांच रिपोर्ट में पूरी तरह से असुरक्षित पाया गया है। बाबा बिरयानी की दुकानों पर मिलने वाला खाना बेहद घातक है। वहीं, डीएम विशाख जी ने बताया कि बाबा स्वीट्स के नाम से संचालित हो रहीं बाबा बिरयानी की 6 दुकानों को सील किया गया है। इन सभी दुकानों के लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं। इसके अलावा यह जांच कराई जायेगी कि शहर में और कहां-कहां बाबा स्वीट्स हैं। इसके बाद उन दुकानों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। सैंपलों की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।