मुजफ्फरनगर : जिले के बीबीपुर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे-मील में बुधवार को छिपकली मिली। छिपकली मिलने वाला खाना खाने से लगभग 30 बच्चों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मिड-डे-मील में बच्चों को दूध और तहरी दी गई थी। खाना खा रहे कुछ बच्चों ने शोर मचाया कि ताहरी में छिपकली है। जिन बच्चों ने ताहरी खायी थी, वह घबराकर रोने लगे। वहीं कुछ बच्चों ने घबराहट, सिर दर्द व उल्टी और लूज मोशन होने की बात बताई। जानकारी होने पर बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया था।

इसे भी पढ़ें–   काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 1 के पास हुआ हादसा, खतरे में श्रद्धालुओं की जान

सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि लगभग 30 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है, बच्चों में घबड़ाहट है। सभी बच्चों को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। घटना के बाद बीएसए शुभम शुक्ला ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा लापरवाही बरतने वाले एक शिक्षामित्र का वेतन रोक दिया है। वहीं दोनों रसोइए को भी हटा दिया गया है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *