लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम की मेहरबानी के साथ-साथ आसमानी आफत से लगातार लोगों की जान जा रही है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार की शाम को आकाशीय बिजली गिरने से जहां प्रयागराज में पांच तो भदोही में दो और मऊ में एक शख्स की मौत हो गई। इसके अलावा, चित्रकूट में भी एक की मौत हुई है और यूपी के अलग-अलग इलाकों में दर्जनों घायल हुए हैं।

प्रयागराज में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में ये मौतें हुईं। मरने वालों में 4 महिलाएं शामिल हैं। इतना ही नहीं, वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोग झुलसे भी हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। झुलसने वालों में दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

इसे भी पढ़ें–  मऊ विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने कई जिलों में की छापेमारी

वहीं भदोही जिले में सोमवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव में खराब मौसम के बीच अचानक बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रही कुसुम देवी (33) और आदर्श यादव (10) की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसके साथ ही मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ताहिरपुर भूजवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकी एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में उस वक्त आ गया, जब वह खेत में धान की बुवाई कर रहा था। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *