लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि पार्क के मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इन कैमरों की फुटेज तलाशकर चोरी की पड़ताल की जा रही है। रोज दोनों समय हाथियों के मूर्ति की गिनती की जाती है। इसका रिकॉर्ड उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में यहां से मूर्ति का चोरी होना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर में 1090 चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क के फौव्वारे में हाथियों की छोटी-बड़ी कई मूर्तियां लगी हैं। हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की यह घटना हुई है। एडीसीपी सेंट्रल जोन राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक हाथी की मूर्ति चोरी हुई है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।

वहीं मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘देश में उपेक्षित/तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य डा भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केन्द्र है वहाँ लगी हाथी का चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात। पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य स्थलों/स्मारकों के संरक्षण, सुरक्षा व रखरखाव में की जा रही उपेक्षा अति-चिन्ता की बात जबकि वे पर्यटन आय के श्रोत हैं। मान्य श्रीकांशीरामजी स्मारक स्थल व अन्यत्र हो रहे कार्य भी काफी ढीले चल रहे हैं, सरकार ध्यान दे।’

इसे भी पढ़ें–  यूपी के 54 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती का ड्रीम प्रोजेक्ट है लखनऊ के गोमती नगर में 1090 चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क। इस पार्क में हाथियों की छोटी-बड़ी कई मूर्तियां लगी हैं। मूर्ति का निर्माण संगमरमर के पत्थर को काटकर किया गया है। अब इन्हीं में से एक मूर्ति के चोरी हो जाने से मामला हाई प्रोफाइल हो गया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *