आजमगढ: हत्या के प्रयास, जहरीली शराब कांड सहित अन्य मामलों में जेल में निरुद्ध सपा विधायक रमाकांत यादव से मिलने सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जिला कारागार पहुंचे। 35 मिनट तक विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर समाजवादी पार्टी व विपक्ष के लोगों के पर मुकदमे लादे जा रही है। फर्जी मुकदमे लादकर बीजेपी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से कर रही है।

मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि 20 वर्ष पुराने मामले में सरकार के इशारे पर विधायक रमाकांत यादव को जेल में बंद किया गया। लगातार उन पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं और सरकार चाहती है कि वह जेल में रहें। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से बचने के लिए भाजपा ऐसे काम कर रही है। जानबूझकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही विपक्ष के नेता आवाज न उठा सके इसके लिए ये लोग चिन्हित कर, झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेज रहे हैं।

इसे भी पढ़ें–  मुख्तार अंसारी के करीबी की 12.96 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, डीएम ने दिया आदेश

आजमगढ़ लोकसभा चुनाव में न आने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी समीक्षा हो गई है, लेकिन यहां की जनता पर उनको भरोसा है कि वर्ष 2024 में सूद सहित इस सीट को वापस लिया जाएगा। ओपी राजभर सहित अन्य नेताओं द्वारा सपा के बारे में बोलने को लेकर अखिलेश का कहना था कि कोई क्या बोल रहा है, इस पर हमें कुछ भी नहीं कहना है। लेकिन समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान समाप्त होने के बाद पार्टी बड़ा फैसला लेकर सरकार के खिलाफ खड़ी दिखाई देगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *