लखीमपुर खीरी: निघासन कोतवाली क्षेत्र में पेड़ से लटकी मिली दो नाबालिग बहनों के शव मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 2 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 323, 452 और 376 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने बाइक सवार चार लोगों पर दोनों किशोरियों को घर से अगवा कर रेप के बाद हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है।
पूरी घटना निघासन कोतवाली क्षेत्र के तमोलीन पुरवा गांव की है। दो नाबालिग बहनों का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने निघासन थाने पर शव रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित परिजन और भीड़ को पुलिस के आला अधिकारियों ने समझा-बुझाकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लखीमपुर खीरी पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। गुरुवार सुबह 8 बजे दोनों लड़कियों के शव का पोस्टमॉर्टेम तीन डॉक्टरों के पैनल और परिवारजनों की मौजूदगी में होगा।
घटना की जानकारी होने पर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का मुआयना किया। परिजनों ने थाने में जो तहरीर दी है, उसमें गांव के रहने वाले छोटू नाम के युवक और तीन अज्ञात लोगों पर दोनों सगी बहनों का अपहरण कर कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें– यूपी के 13 जिलों में खुलेंगे 18 नए थाने, मिली मंजूरी
आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मृतक दोनों बहनों के परिजनों ने जो तहरीर दी है उसके आधार पर मुकदमा लिख कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले में फॉरेंसिक की टीम सभी पहलुओं की जांच करेगी। फिलहाल छोटू और तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।