आगरा: फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक छोटे लालवर्मा और उनके बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। भाजपा विधायक के बेटे लक्ष्मीकांत की दूसरी पत्नी ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा की मांग को लेकर बीते दिनों से पीड़िता भटक रही थी। पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

12 सितंबर 2022 को सीओ सदर ऑफिस में ताजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला पहुंची। उसने शिकायत की कि दया नगर, सदर निवासी भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा के बेटा लक्ष्मीकांत ने 2003 में मुझे प्रेम जाल में फंसाया। तब मेरी उम्र महज 17 वर्ष थी। लक्ष्मीकांत तब मेरे साथ दुष्कर्म किया और वीडियाे बना लिया।

इसके बाद वीडियाे सार्वजनिक करने और जान से मारने की धमकी देते हुए शारीरिक शाेषण करता रहा। जब मैंने दबाव बनाया तो सन 2009 में लक्ष्मीकांत ने मंदिर में ले जाकर मांग भर दी और कहा कि, अब हमारी शादी हो गई। इसके बाद लक्ष्मीकांत मुझे अपने घर नहीं, बल्कि दूसरी जगह मुझे पत्नी की तरह रखने लगा। विधायक पुत्र लक्ष्मीकांत से उनके दो बच्चे हैं। लेकिन, कुछ सालों बाद पता चला कि पति लक्ष्मीकांत ने अन्य महिला से दूसरी शादी कर ली, जिसे वह अपने परिवार में रखता है। उसे मान सम्मान देता है, जबकि अब हक की बात करने पर मेरे साथ मारपीट करता है।

इसे भी पढ़ें– जौहर यूनिवर्सिटी की खुदाई में मिली करोड़ों की सफाई करने वाली मशीन, अब्दुल्ला व आजम सहित 7 पर मुकदमा दर्ज

पीड़िता का आरोप है कि, लक्ष्मीकांत वर्मा ने उससे सन 2009 में विधि-विधान से शादी की थी। जबकि, वर्ष 2005 में उसकी पहली शादी हो चुकी है। फिर भी उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी की। शारीरिक शोषण किया। सीओ सदर अर्चना सिंह ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामले की जांच की। इसके बाद ही सदर थाना में भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा और इसके बेटे लक्ष्मीकांत के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 313, 323, 504, 506, 494 और 328 की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *