लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की महिला विधायकों को पत्र लिखा है। यूपी विधानसभा और विधान परिषद में महिला विधायकों को समर्पित एक दिन की कार्यवाही से ठीक पहले लिखे इस पत्र में मुख्यमंत्री ने महिला सदस्यों से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इसके साथ ही उन्होंने मिशन शक्ति के अंतर्गत किए गए अब तक के कार्यों और परिणामों का विवरण उपलब्ध कराया है।

सीएम योगी ने महिला विधायकों को भेजे इस पत्र में लिखा, ‘मिशन शक्ति के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन से देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश का पर्सेप्शन बदला है।’

इसके साथ ही उन्होंने बताया, ‘विगत साढ़े पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को सुनिश्चित करते हुए उन्हें स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर कार्य किए हैं।’

इसे भी पढ़ें–  यूपी में 15 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

सीएम योगी ने अपनी सरकार में महिलाओं के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर, स्वरोजगारपरक योजनाओं आदि से व्यापक स्तर पर जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं।’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों एवं उपलब्धियों पर केंद्रित सामग्री आपके अवलोकनार्थ प्रेषित की जा रही है। इससे आपको विषय को समझने में सुविधा होगी।’

इसे भी पढ़ें–  दिल्ली में सड़क किनारे सो रहे 6 लोगों को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत

बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक अभिनव प्रयास के तहत 22 सितंबर को प्रदेश की विधानसभा और विधान परिषद में एक पूरा दिन महिला विधायकों को समर्पित करने का निर्णया लिया है। इस दिन विधानसभा की 47 और विधान परिषद की 6 महिला सदस्य अपना विषय रखेंगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *