लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 15 और 16 तारीख को UPSSSC की परीक्षा संपन्न हुई। प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा के लिए करीब 37 लाख अभ्यार्थियों ने आवदेन किया था। वहीं 25 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। PET एग्जाम सफल कराने के लिए राज्य भर में 1800 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों ने जमकर कमाई की।

सामान्य तौर पर बसों की कमाई करीब 9 से 11 करोड़ रुपये होता है। लेकिन पीईटी परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़ से कमाई दो करोड़ बढ़कर 13 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। वहीं दूसरे दिन पहले की अपेक्षा छह करोड़ की अधिक कमाई हुई।

परिवहन निगम जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि पीईटी एग्जाम के दिन 15 और 16 तारीख को राज्य भर में छह हजार से ज्यादा बसों का संचालन हुआ। इस दौरान एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने इन दो दिनों में सफर किया। यूपी रोडवेज को दो दिनों में करीब 10 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *