मैनपुरी: नेताजी मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ ही यादव कुनबा पूरी ताकत के साथ जुटा है। शिवपाल यादव की भूमिका को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया है। शिवपाल यादव ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बहू डिंपल यादव को जिताने का निर्देश दिया। इसी क्रम में शिवपाल यादव से मिलने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके सैफई स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भी मौजूद रहीं।
करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल ने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे। इसके अलावा अखिलेश यादव ने यह भी संदेश दिया है कि नेताजी की विरासत को बचाने और डिंपल यादव को जिताने के लिए पूरा परिवार एक है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव जानते है कि शिवपाल यादव की भूमिका इस उपचुनाव में कितनी अहम है। क्योंकि शिवपाल यादव खुद जसवंतनगर से विधायक हैं और जिले में उनकी पकड़ काफी मजबूत हैं। हालांकि दोनों नेताओं ने मीडिया से किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।