लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में जीएसटी की 248 टीमों ने सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की है। जीएसटी की टीमों ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों में ये छापेमारी की है। हालांकि ये पता नहीं चला है कि ये रेड किन किन शहरों में हुई है। कर चोरों के खिलाफ यूपी में जीएसटी की पहले भी बड़ी कार्रवाई होती रही है। हालांकि 71 जिलों के 248 स्थानों पर ये कार्रवाई बड़े पैमाने पर अब तक की गई सबसे बड़ी छापेमारी में से एक है। इसमें पुलिस बल के साथ वित्त विभाग, राजस्व खुफिया महानिदेशालय (DRI) और अन्य विभागीय अधिकारियों के शामिल हैं.।
ताज इंटरनेशनल रेड पर भी टैक्स रेड हुई है। ताज इंटरनेशनल पर जूते के चमड़े और फोम का कारोबार होता है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग में हेरफेर की टीम को सूचना मिली थी। शकील अहमद ताज इंटरनेशनल के मालिक हैं। वाराणसी में भी जीएसटी टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप रहा। वाराणसी में GST की 3 टीमें तीन जगहों पर अलग अलग छापेमारी कर रही हैं।
इससे पहले सितंबर माह में फर्रूखाबाद में 7 जिलों के 70 अधिकारियों ने कर चोरी के खिलाफ व्यापक छापेमारी की थी। इसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था। जीएसटी अधिकारियों के साथ इसमें एसटीएफ की टीमों को भी शामिल किया गया था। ये छापेमापी तंबाकू कारोबारियों के खिलाफ की गई थी। जीएसटी लखनऊ मुख्यालय की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार की अगुवाई में वेस्ट यूपी के अलीगढ़, मथुरा, आगरा, कासगंज, एटा और हाथरस जिलों के जीएसटी विभाग के अफसरों ने छापेमारी की कार्रवाई की थी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।