रामपुर: रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम रजा को करीब 25 हजार वोटों से हराया है। भाजपा और सपा के बाद सबसे ज्यादा 480 वोट नोटा को मिले हैं। बताया जा रहा है आसीम रजा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और वे काउंटिंग सेंटर से निकल चुके हैं। पूर्व विधायक आजम खान के सजायाफ्ता होने के बाद खाली हुई रामपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था।
बता दें कि 5 दिसंबर को हुए मतदान में करीब 34 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 45 सालों में यह सबसे कम मत प्रतिशत है। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर रामपुर उपचुनाव को रद्द करने की भी मांग की गई। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने सरकारी मशीनरियों का दुरूपयोग कर उनके वोटरों को घरों से निकलने नहीं दिया। वहीं बीजेपी का कहना है कि हार के डर सपा पहले ही बहाने तलाशने लगी है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।