अमेठी : पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों पर ईडी का शिकंजा कसना जारी है। जांच में जिले के जैतापुर में उनकी पत्नी व अमेठी से सपा विधायक के नाम दर्ज तीन गाटों की जमीन को ईडी की टीम ने जब्त कर लिया। टीम ने उस पर अपना बोर्ड लगा दिया है।
शासन के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सपा सरकार में खनन मंत्री रहे व अमेठी निवासी गायत्री प्रसाद प्रजापति पर शिकंजा कस दिया है। मंत्री रहते उनकी काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों की जांच ईडी कर रही है। अमेठी के बाद ईडी की छानबीन में जिले में भी उनकी पत्नी व सपा विधायक अमेठी महराजी देवी के नाम दर्ज तीन गाटा भूमि पाई गई है।
तहसील सदर के जैतापुर गांव में स्थित गाटा संख्या 431, 432 व 433 का कुल रकबा 0.3194 हेक्टेयर (एक बीघा पांच बिस्वा) है। राजस्व रिकॉर्ड में खेती योग्य भूमि में दर्ज है। भू-भाग का पता चलने पर शुक्रवार को लखनऊ से दोपहर में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची। टीम ने जैतापुर गांव में पहुंचकर पूर्व खनन मंत्री की पत्नी महराजी देवी के नाम दर्ज तीनों गाटों पर नोटिस बोर्ड लगाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।