लखनऊ : कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब 2200 किमी की पदयात्रा का लक्ष्य है। बाराबंकी में 11 दिसंबर से शुरू होने वाली प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा 12 दिसंबर को लखनऊ, 13 दिसंबर को श्रावस्ती, 14 दिसंबर को बलरामपुर, 15 दिसंबर को गोंडा, 16 दिसंबर को बहराइच, 17 दिसंबर को रायबरेली, 18 दिसंबर को उन्नाव, 19 दिसंबर को लखीमपुर खीरी, 20 दिसंबर को सीतापुर से होते हुए 21 दिसंबर को हरदोई में समाप्त होगी।
हर जोन की यात्रा में 500 व्यक्ति लगातार चलते रहेंगे और जिस भी जिले से यात्रा गुजरेगी, वहां से नए यात्री जुड़ेंगे। पश्चिम जोन की यात्रा नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर से शुरू हो चुकी है, जिसका रामपुर में समापन होगा। ब्रज जोन की यात्रा बरेली से शुरू हो चुकी है, जिसका मथुरा में समापन होगा।
कानपुर-बुंदेलखंड जोन की यात्रा की शुरुआत कानपुर नगर से शुरू हो चुकी है, जिसका समापन चित्रकूट में होगा। पूर्वांचल जोन की यात्रा कुशीनगर से शुरू हो चुकी है और संत कबीर नगर में इसका समापन होगा। वहीं प्रयाग जोन की यात्रा प्रयागराज से शुरू होगी जिसका समापन वाराणसी में होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन रावत और शिव पांडेय मौजूद रहे।