लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम ने बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। रोडवेज बसों के किराए की नई दरें मंगलवार से लागू भी हो गई हैं। बसों का किराया बढ़ने से लोगों की जेब पर अब अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी,गोरखपुर फैजाबाद और कानपुर की ओर जाने वाली सभी बसों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर यात्रियों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें– सड़क हादसे में सपा सांसद एसटी हसन, पत्नी व ड्राईवर घायल
हालांकि, कुछ छात्रों का यह कहना है कि किराया बढ़ने से उनकी पॉकेट मनी पर सीधे तौर पर असर पड़ेगा। क्योंकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए दूसरे शहरों में आना जाना पड़ता है। उनके मुताबिक उनकी पॉकेट मनी नहीं बढ़ेगी। लेकिन बसों का किराया बढ़ने से उन्हें अपने खर्च को मैनेज करना पड़ेगा.
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।