पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को जदयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नयी पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी रखा है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दो दिनों से पटना कार्यकर्ताओं के साथ चल रही बैठक में मुझे अपने साथियों से जो फीडबैक मिला उसके आधार पर अब नई पार्टी बनाने का समय आ गया है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बैठक में शामिल होने पहुंचे जेडीयू के कई कार्यकर्ताओं ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए मुझसे अलग पार्टी बनाने का निवेदन किया। ऐसे में कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमलोगों ने नई पार्टी के गठन का निर्णय ले लिया है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज से नयी हमलोगों की नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले हम जेडीयू में आए तो राज्य के सामने एक विशेष परिस्थिति थी। उससे पहले जननायक की विरासत संभालने की जिम्मेवारी लोगों ने लालू यादव को दी थी। शुरुआती दौर में लालू ने जनता के हितों को उठाया लेकिन बाद में उनमें भटकाव आ गया। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने शुरुआती दौर में बहुत बेहतर काम किया। लेकिन बाद में अंत बुरा हो गया। अंत बुरा तो सब बुरा
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।